Johar Live Desk : सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया टैबलेट गैलेक्सी टैब A11 (Galaxy Tab A11 tablet) चुपके से लॉन्च कर दिया है। यह 2023 में लॉन्च हुए गैलेक्सी टैब A9 का सक्सेसर है। इस टैबलेट में 8.7 इंच की डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 5,100mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर चिपसेट जैसे फीचर्स हैं। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A11 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 8.7 इंच HD+ TFT, 800×1,340 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट।
- प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर चिपसेट (2.2GHz), प्रोसेसर डिटेल्स का खुलासा नहीं।
- रैम और स्टोरेज : 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज (2TB तक माइक्रो SD से बढ़ाया जा सकता है)।
- कैमरा : 8MP रियर (ऑटोफोकस) और 5MP फ्रंट कैमरा।
- कनेक्टिविटी : Wi-Fi, 5G, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo, QZSS, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक।
- अन्य : Dolby-बैक्ड डुअल स्पीकर्स, 5,100mAh बैटरी।
कीमत और वेरिएंट
Wi-Fi मॉडल :
– 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 12,999 रुपये

– 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 17,999 रुपये
5G मॉडल :
– 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 15,999 रुपये
– 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 20,999 रुपये
यह टैबलेट ग्रे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है।
Also Read : एशिया कप 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का बड़ा मुकाबला आज