Johar Live Desk : ताइवान में टाइफून ‘रागासा’ ने भारी तबाही मचाई है। पूर्वी ताइवान के हुआलिएन काउंटी में लगातार भारी बारिश के कारण एक झील में उफान आ गया, जिससे बाढ़ आ गई और कम से कम 14 लोगों की जान चली गई। यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब भूस्खलन से बनी झील अचानक फट गई और गुआंगफू गांव में पानी का सैलाब आ गया।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, झील में लगभग 9 करोड़ टन पानी था, जिसमें से करीब 6 करोड़ टन पानी तेजी से बाहर निकल गया। इस बाढ़ से गांव के कई हिस्से जलमग्न हो गए। हुआलिएन काउंटी में करीब 8,500 लोग रहते हैं, जिनमें से 60% अब घरों की ऊपरी मंजिलों पर रह रहे हैं, जबकि बाकी लोग इलाका छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं।
ताइवान के फायर सर्विस विभाग के मुताबिक, इस तबाही में अभी तक 124 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।

गौरतलब है कि ताइवान पहले भी ऐसे खतरनाक तूफानों का सामना कर चुका है। साल 2009 में मोराकोट तूफान के कारण 700 लोगों की मौत हुई थी और करीब 3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।
Also Read : पटना में पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक, कई बड़े नेता पहुंचे शामिल होने