New Delhi : दिल्ली में सेवा पखवाड़ा के तहत एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद हिस्सा लिया। उन्होंने शालीमार बाग के रिंग रोड पर सफाई अभियान में भाग लेकर लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दिल्लीवासियों से अपील की कि वे शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “यह हमारा शहर और हमारा देश है। दीवारों पर पोस्टर चिपकाना, तंबाकू के पैकेट, पानी की बोतलें और प्लेटें फेंकना दिल्ली को गंदा कर रहा है। मैं सभी से कहती हूं कि दीवारों पर न लिखें और न ही पोस्टर चिपकाएं। यहां तक कि मेरी तस्वीर वाले पोस्टर भी न लगाएं। शहर को गंदा करने की अनुमति किसी को नहीं है।”
स्वच्छता अभियान में दिल्ली के अन्य मंत्री भी सक्रिय रहे। मंत्री अशीष सूद ने राजा गार्डन के पास अभियान में भाग लिया और कहा कि सफाई को लेकर उनकी प्रतिबद्धता मजबूत है। वहीं, मंत्री पंकज सिंह ने धौला कुआं के रिंग रोड पर स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान पार्टी दिल्ली के बाहरी इलाकों में सफाई करेगी।
आज सेवा पखवाड़े के अंतर्गत टीम दिल्ली के साथ शालीमार बाग रिंग रोड पर सफाई अभियान चलाया।
इस अभियान में स्कूल के बच्चों, स्वच्छताग्रहियों, विधायकगणों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यही सामूहिक भागीदारी हमें विश्वास दिलाती है कि स्वच्छ दिल्ली का सपना केवल एक… pic.twitter.com/RIBDeUbbX7
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) September 23, 2025
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा का भाव सिखाया है, और इसी सोच के साथ पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता दिल्ली को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं।
यह अभियान दिल्ली को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Also Read : झारखंड को मिलेंगे 250 नए डॉक्टर, CM हेमंत सोरेन 25 सितंबर को बांटेंगे नियुक्ति पत्र