Chhatishgarh : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान दो बड़े नक्सली नेता ढेर कर दिए गए। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई। दोनों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। घटना स्थल से सुरक्षा बलों ने एके-47 राइफल, इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद किया। राजू दादा और कोसा दादा पिछले तीन दशकों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे और कई बड़ी हिंसक घटनाओं में शामिल रहे थे।
अभियान संगठन के लिए बड़ी चोट : आईजी सुंदरराज पी.
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि यह अभियान संगठन के लिए बड़ी चोट है। उन्होंने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील भी की।
लाल आतंक की रीढ़ टूटी : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षाबलों को बधाई दी और कहा कि यह लाल आतंक की रीढ़ तोड़ने की दिशा में अहम कदम है।
सीएम बोले- मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त भारत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह अभियान नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में निर्णायक पड़ाव है। उन्होंने भरोसा जताया कि मार्च 2026 तक भारत पूरी तरह नक्सल मुक्त होगा।
Also Read : 300 युवा बनेंगे हुनरमंद, टाटा पावर एमपीएल और लोक भारती देगा निःशुल्क ट्रेनिंग