Jamshedpur: टाटा पावर एमपीएल और लोक भारती ने धनबाद में एक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया, जहां 300 युवाओं को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण केंद्र में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, घरेलू उपकरण तकनीशियन, और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कोर्स शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह में एमपीएल के सीएफओ अंशुमान चक्रवर्ती, हेड-सीएंडएम जयंश्री, सीएसआर हेड मृत्युंजय रे, और एमपीएल की सीएसआर टीम उपस्थित रही। वक्ताओं ने बताया कि यह पहल युवाओं को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ संचार कौशल, अनुशासन और अन्य सॉफ्ट स्किल्स में भी प्रशिक्षित करेगी, जिससे वे दिल्ली, नोएडा, एनसीआर और अन्य शहरों में रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।
एमपीएल के सीएफओ अंशुमान चक्रवर्ती ने कहा, “हमारे अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से हम चाहते हैं कि ग्रामीण युवा न केवल रोजगार योग्य बनें, बल्कि आत्मनिर्भर भी बनें।”
सीएसआर हेड मृत्युंजय रे ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है और गरीब तथा वंचित समुदायों के युवाओं को समान अवसर प्रदान करता है।
टाटा पावर का यह कदम उसकी सकारात्मक कार्रवाई नीति (Affirmative Action Policy) और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा में लाने और सतत आजीविका (Sustainable Livelihood) सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
यह पहल टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (TPSDI) के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिसने अब तक 3.4 लाख से अधिक लोगों को स्वच्छ ऊर्जा और संबंधित तकनीकों में प्रशिक्षित किया है।