Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तहत संचालित कंट्री क्रिकेट क्लब (CCC) के चुनाव में सुनील साहू के नेतृत्व वाले गुट ‘द टीम’ ने सभी 13 पदों पर शानदार जीत हासिल की। अध्यक्ष पद पर सुनील साहू ने भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व वाले ‘टीम भानु’ के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया।
चुनाव परिणाम :
सुनील साहू गुट के उम्मीदवारों ने निदेशक पदों पर भी शानदार प्रदर्शन किया। अनुपम देव को 458, चंद्रशेखर किंगर को 454, अजीत कुमार को 442, राजदीप सिंह को 426, राहुल झा को 422, कर्ण को 416, रोमी को 412, मनोज पांडे को 402, राजीव बधान को 379, काजल दास को 375, पवन कुमार को 375 और संदीप कुमार को 347 वोट मिले।
वहीं, ‘टीम भानु’ के उम्मीदवारों को अपेक्षा से कम वोट प्राप्त हुए। अर्चित आनंद को 247, मुकेश झा को 246, सुशील कुमार को 242, अमर को 206, ऋषि शाहदेव को 192, इंद्र को 190, राजीव रंजन को 188, नितिन सर्राफ को 175, मनीष टाटिया को 168, रंजन साहू को 165, राजेश सिंह को 157 और सपन को 153 वोट मिले।
सुनील साहू गुट की इस जीत को क्लब के लिए एक नई शुरुआत माना जा रहा है, और सदस्यों ने इस जीत पर खुशी जताई है।
Also Read : शारदीय नवरात्रि 2025 : 22 सितंबर से शुरू, मां शैलपुत्री की पूजा के साथ होगा शुभारंभ