
Samastipur : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की “बिहार अधिकार यात्रा” का आज पांचवां और आखिरी दिन था। समस्तीपुर के सरायरंजन में उन्होंने लोगों को कलम बांटी और शिक्षा, रोजगार व विकास की बात की।
तेजस्वी ने कहा, “हमें कलम चाहिए, कारखाना और रोजगार चाहिए। 20 साल से एनडीए की सरकार है, लेकिन आम लोगों को कुछ नहीं मिला। मोदी जी गुजरात में फैक्ट्री लगवाते हैं, लेकिन बिहार में सिर्फ वोट मांगते हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी, तो पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई सभी पर ध्यान दिया जाएगा।
भाजपा पर तीखा हमला
तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी वाले मुझे धमकी दे रहे हैं। मेरे पिता ने आडवाणी को जेल भेजा था। अब अमित शाह बिहार आते हैं चूना लगाने, लेकिन बिहार वाले चूना रगड़ देते हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार विपक्ष को परेशान कर रही है। प्रशासन का इस्तेमाल करके दबाव बनाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा, “कई अधिकारियों के घर से पैसा मिल रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।”
“इस बार सरकार हमारी बनेगी”
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में उनकी पार्टी की सीटें छीनी गईं, वरना सरकार उसी वक्त बन जाती। इस बार वे किसी तरह की बेईमानी नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा, “बिहार बदलाव के मूड में है। जनता अब धोखे में नहीं आएगी। लोग हमारे साथ हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ाई, रोजगार और सम्मान चाहिए।”
भीड़ का समर्थन देख भावुक हुए तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी भीड़ और समर्थन की उम्मीद नहीं थी। “लोग बारिश, धूप की परवाह किए बिना यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इससे साफ है कि लोग बदलाव चाहते हैं,” उन्होंने कहा।
Also Read : प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान