
Johar Live Desk : एशिया कप 2025 का 12वां मैच 19 सितंबर यानी शुक्रवार को भारत और ओमान के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7 :30 बजे होगा। भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, इसलिए यह उनके लिए प्रैक्टिस मैच जैसा होगा। वहीं, ओमान की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है, जो यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मैच हार चुकी है।
अबू धाबी की पिच रिपोर्ट
शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। एशिया कप में यहां खेले गए 6 मैचों में 5 टीमें 150 से ज्यादा रन बना चुकी हैं। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, लेकिन बाद में पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाती है। यहां 74 टी20 मैचों में 43.24% बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 56.76% बार रन चेज करने वाली टीम जीती है। औसत स्कोर 145 रन है, जबकि प्रति ओवर औसत 7.28 रन बनते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत और ओमान के बीच टी20 में पहली बार मुकाबला होगा। यह एशिया कप 2025 में इन दोनों टीमों का पहला आमना-सामना है।
स्टेडियम के आंकड़े
- कुल मैच : 74
- पहले बल्लेबाजी जीत : 32 (43.24%)
- रन चेज जीत : 42 (56.76%)
- उच्चतम स्कोर : 225/7
- न्यूनतम स्कोर : 84
- उच्चतम चेज : 174/2
- प्रति विकेट औसत : 22.51 रन
- प्रति ओवर औसत : 7.28 रन
भारत की मजबूत टीम के सामने ओमान के लिए चुनौती कठिन होगी, लेकिन यह मैच दर्शकों के लिए रोमांचक होने की उम्मीद है।
Also Read : ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, IMAX में देगी शानदार अनुभव