
Ranchi: जेसीआई, रांची द्वारा 16 से 22 सितंबर तक आयोजित एक्सपो उत्सव में ग्राहकों की जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। मोरहाबादी मैदान गाड़ियों से भरा है। एक्सपो के दूसरे व तीसरे दिन ग्राहकों की भारी भीड़ देखा जा रहा है। सभी लोग एक्सपो में आने को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे है। वहीं, ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए स्टॉल धारक भी काफी खुश नजर आये और उनको बेहतर कारोबार भी मिल रहा है। स्कूल के बच्चो में भी खूब उत्साह दिख रहा है।
स्कूलों में 60,000 फ्री स्टूडेंट पास बांटा गया है, जिसमें एक झूले की राइड व एक रॉलिक आइसक्रीम शाम 5 बजे तक फ्री है। इसके अतिरिक्त हर दिन एक्सपो में लोगो के लिए कुछ ना कुछ इवेंट होते रहे है। पहले दिन फैशन शो का आयोजन हुआ। वहीं, दूसरे दिन एक्सपो ट्रेसर हंट व डॉग शो का आयोजन हुआ और तीसरे दिन हेल्थी बेबी एंड मोम शो व योगा कंपीटीशन का आयोजन हुआ। इधर, गुरुवार को ‘वॉयस ऑफ एक्सपो’ सिंगिंग कंपीटीशन शाम 4.30 बजे से संपन्न हुआ है। कल होने वाली मिडनाइट कार्निवल की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Also read:सिर्फ ₹1 में फसल सुरक्षा योजना, 30 सितंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन…