
Jamshedpur : बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बन रहे बहुमंजिला इमारतों का निरीक्षण जमशेदपुर के DC कर्ण सत्यार्थी ने किया। यह योजना जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) द्वारा चलाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति और वहां मौजूद मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से जांच की। उन्होंने बताया कि यहां दो टॉवर बनाए जा रहे हैं, जिनका 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
डीसी ने संवेदकों (ठेकेदारों) को निर्देश दिया कि तय समयसीमा में बाकी का काम पूरा कर लिया जाए, ताकि लाभुकों को जल्द घर मिल सके। उन्होंने कहा कि यह योजना शहर के गरीब परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास देने के लिए शुरू की गई है, इसलिए अब इसमें किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान रखने, सुरक्षा मानकों का पालन करने और उन्हें समय पर न्यूनतम मजदूरी देने के निर्देश भी दिए।
साथ ही उन्होंने बिजली, पानी, ड्रेनेज और सड़क जैसी सुविधाएं जल्द तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।डीसी ने यह भी कहा कि जब लाभुकों को शिफ्ट किया जाए, तो उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पहले से सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। निरीक्षण के समय उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम चंद्रजीत सिंह, कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Also Read : सीढ़ी से गिरकर जैप-6 जवान की मौ’त, परिवार और साथी सदमे में…