
Koderma : कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के बैद्यडीह गांव में गुरुवार सुबह नाले के नीचे से एक नवजात शिशु का शव मिला। यह शव सिपाही होटल के पास पुल के नीचे बहते नाले में पड़ा था। राहगीरों ने शिशु को नाले में देखा और तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी। खबर फैलते ही कई लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी सौरव शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद नवजात शिशु का शव नाले से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात लगभग 7 से 8 माह के गर्भ के बाद जन्मा लग रहा है। घटनास्थल के पास ही एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, वहां के डॉक्टरों से पूछताछ की जाएगी कि हाल ही में किन महिलाओं का प्रसव हुआ है और क्या किसी ने मृत शिशु को जन्म दिया है। पुलिस इस आधार पर जांच कर रही है।
शिशु की मौत के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। गांव और आसपास के इलाके में इस घटना को लेकर गुस्सा और चिंता फैल गई है। लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच में जुटी है कि आखिर नवजात शिशु को किसने और क्यों नाले में फेंका।