
Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के पचगांवा गांव में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव तालाब में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय नरेश सिंह के रूप में हुई है, जो बुधवार शाम से लापता थे। गांव वालों के अनुसार, नरेश सिंह के परिजन रातभर उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए तालाब की ओर गए, तभी पानी में शव तैरता नजर आया। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
परिजनों ने शव की पहचान की और बताया कि यह नरेश सिंह का ही शव है। उन्होंने इसकी सूचना डोमचांच पुलिस को दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। मौत को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हादसा मान रहे हैं, तो कुछ इसे संदेहास्पद मानकर साजिश की आशंका जता रहे हैं। असली कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
नरेश सिंह मजदूरी कर परिवार चलाते थे। उनकी पत्नी का निधन कुछ साल पहले हो चुका है। परिवार में पांच बेटियां हैं, जिनमें चार की शादी हो चुकी है और एक अभी अविवाहित है। इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।