
Jamtara: बुधवार को जिले भर में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। सुबह-सुबह से ही दुकानों, कार्यशालाओं और प्रतिष्ठानों पर विशेष पूजा का आयोजन शुरू हो गया। कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाकर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की स्थापना कर विधिपूर्वक पूजन अर्चना की गई।
विशेष रूप से पावर ग्रिड कार्यालय, सप्लाई ऑफिस सहित बड़े-छोटे गराज, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम, वाहन सर्विस सेंटर, चार चक्का व दो चक्का वाहन शोरूम पर भव्य सजावट की गई थी। रंग-बिरंगी लाइटें, सजावट के साथ-साथ डीजे की मधुर ध्वनि पूरे दिन वातावरण को उल्लासित बनाए रखी। श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचती रही।
इसके अतिरिक्त बस स्टैंड, ट्रैकर स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, टेंपो स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खिचड़ी प्रसाद का विशेष प्रबंध किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए एकत्रित हुए। साथ ही, घरों में भी लोगों ने अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन, मशीनरी आदि को स्वच्छ करके भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और सुख-समृद्धि व शांति की प्रार्थना की।
पूजन कार्यक्रम ने जिलेभर में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए लोगों में एकता और परंपरा के प्रति श्रद्धा को और प्रगाढ़ किया।