
Dhanbad : देशभर में जहां विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं धनबाद-हावड़ा के बीच चलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस में इस पर्व की एक अनोखी छवि देखने को मिलती है। इस ट्रेन में बीते 40 वर्षों से लगातार विश्वकर्मा पूजा होती आ रही है और खास बात यह है कि इस आयोजन के पीछे कोई संस्था नहीं, बल्कि रोजाना सफर करने वाले डेली पैसेंजर्स होते हैं।
कोलफील्ड एक्सप्रेस से रोज यात्रा करने वाले यात्री इस ट्रेन को सिर्फ एक सफर का साधन नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी का हिस्सा मानते हैं। धनबाद के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले विवेक कुमार पिछले 12 वर्षों से इस ट्रेन के नियमित यात्री हैं। वे रोज सुबह धनबाद से हावड़ा जाकर टेलीफोन एक्सचेंज विभाग में काम करते हैं और शाम को इसी ट्रेन से घर लौटते हैं। विवेक बताते हैं कि यह ट्रेन उनके लिए सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि एक भावना है। वे रोज भगवान विश्वकर्मा से सुरक्षित यात्रा और जीवन में सुख-शांति की प्रार्थना करते हैं।
पूजा के दिन ट्रेन में खास उत्सव का माहौल होता है। यात्री मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं, प्रसाद बांटते हैं और एक-दूसरे की खुशहाली की कामना करते हैं। उनके लिए यह पूजा एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक विश्वास है जो उन्हें हर दिन की चुनौतियों से लड़ने की शक्ति देता है।
कोलफील्ड एक्सप्रेस को डेली पैसेंजर्स “संघर्ष और सफर की साथी” कहते हैं। यह ट्रेन हज़ारों लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। जैसे यह ट्रेन उन्हें हर दिन मंज़िल तक पहुंचाती है, वैसे ही विश्वकर्मा पूजा उन्हें विश्वास और ऊर्जा देती है। यही वजह है कि पिछले चार दशकों से यह परंपरा बिना रुके निभाई जा रही है।