Chatra : चतरा में अवैध बालू कारोबारियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। हंटरगंज में बालू माफियाओं ने CO यानी अंचल अधिकारी की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इल्जाम है कि जब्त की गयी ट्रेक्टर से CO के बॉडीगार्ड चौकिदार को कुचलने की कोशिश की गयी। ट्रैक्टर के चौकिदार के पैरों पर चढ़ दिया गया, जिससे वह बेतरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार हंटरगंज अंचल अधिकारी ऋतिक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी केवाल इमलियाटांड़ इलाके में अवैध रूप से बालू की ढुलाई हो रही है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर जब्त किया और उसे थाना लाने का निर्देश दिया। जब्त ट्रैक्टर पर CO ने अपने बॉडीगार्ड चौकीदार जोगेंद्र कुमार को बैठा दिया। CO की गाड़ी ट्रैक्टर से आगे निकल गयी। तभी अचानक ट्रैक्टर मालिक सह चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और आरा-तिरछा दौड़ाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में ट्रैक्टर पर बैठे जोगेंद्र सड़क पर गिर गए और ट्रॉली का टायर उनके दोनों पैरों पर चढ़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया।
घायल चौकीदार रेफर, चालक की तलाश तेज
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अंचल अधिकारी और पुलिस को सूचना दी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चौकीदार को सदर अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। घायल जोगेंद्र कुमार चतरा के ही सदर थाना क्षेत्र के सिन्दूवारी बधार गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।
चौकीदार संघ ने लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के बाद पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही वह पुलिस के शिकंजे में होगा। इधर, चौकीदार संघ ने अंचल अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घायल चौकीदार के समुचित इलाज और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
Also Read : बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश इलेक्शन कमेटी का किया गठन