Jamshedpur : शहर के व्यस्ततम मानगो पुल पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक बाइक में आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुई। बताया जा रहा है कि मानगो मून सिटी निवासी विवेक कुमार अपनी पांच साल पुरानी अपाचे बाइक से किसी निजी काम से साकची की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वे मानगो पुल पर पहुंचे, अचानक बाइक से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग भड़क गई। पहले तो विवेक को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन जब आग तेज़ी से फैलने लगी तो उन्होंने तुरंत बाइक रोक दी और पास के नल से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि पानी डालने के बावजूद बाइक पूरी तरह से लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।
इस घटना से मानगो पुल पर मौजूद राहगीरों और वाहनों में हड़कंप मच गया। लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे और पुल पर अचानक जाम की स्थिति बन गई। कुछ लोगों ने विवेक की मदद करने की भी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज़ थी कि कोई भी उसके पास नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पुल पर यातायात को नियंत्रित किया। हालांकि, जब तक पुलिस पहुँची तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों में नाराज़गी भी देखी गई।
फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि या तो बाइक में अचानक तकनीकी खराबी आई या फिर किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।