Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक जमीन विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। 26 वर्षीय जगदीश हेंब्रम को इस विवाद में धारदार हथियारों और डंडों से बेरहमी से पीटकर मार डाला गया। घटना के समय उनकी पत्नी लकड़ी लेने गई थी, और उनके लौटने से पहले ही शुरूआती तकरार हिंसक हमले में बदल गई, जिसमें हमलावरों ने जगदीश की हत्या कर दी।सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ कि 16 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में बुद्ध हेंब्रम, कोंडा हेंब्रम, बदल हेंब्रम, सनातन हेंब्रम और सरकार हेंब्रम को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया है।थाना प्रभारी ने बताया, “यह हत्याकांड जमीन विवाद से उपजा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दस्ता गठित किया गया है, और जल्द ही उन्हें कानून के हवाले किया जाएगा।” मामले की तफ्तीश अभी जारी है।