Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र के नरेश नगर में एक महिला से लाखों रुपये के सोने के जेवरात की ठगी का मामला सामने आया है। ठग खुद को एक कंपनी का प्रचारक बताकर घर में घुसा और जेवर साफ करने के बहाने महिला को झांसे में लेकर जेवर लेकर फरार हो गया।
पीड़िता सत्यजीत कुमार उर्फ गोलू की मां ने बताया कि जब यह घटना हुई, उस वक्त घर पर केवल वे और उनकी बहू थीं। ठग ने पहले बर्तन साफ करने का डेमो दिखाया और फिर उसी केमिकल से जेवर भी साफ करने की बात कही। महिला ने अपने कान के टॉप्स और बहू ने सोने की चेन, झुमके और ढोलना उस केमिकल युक्त बर्तन में डाल दिए।
इसी दौरान ठग का एक साथी बिना नंबर प्लेट की बाइक से वहां पहुंचा। ठगों ने दोनों महिलाओं के हाथों में केमिकल लगाकर जल्दी धोने को कहा। जैसे ही महिलाएं घर के अंदर गईं, दोनों ठग जेवर लेकर फरार हो गए।
बाद में जब दोनों महिलाएं बाहर आईं तो ठग गायब थे। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। तिलैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में दोनों ठग घर में जाते और निकलते दिखे हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और ठगों की तलाश जारी है।
Also Read : अच्छी नींद और तनाव से राहत के लिए करें ये 5 योगासन