Palamu : पलामू जिले से एक हथिनी चोरी हो गई है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। खास बात ये है कि इस हथिनी में एक चिप लगा हुआ है, जिससे पुलिस और वन विभाग की टीम उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में मेदिनीनगर सदर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विंध्याचल निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला से जुड़ा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें संगम लाल नाम के व्यक्ति से जयमति नाम की हथिनी जिम्मेनामा (अस्थायी मालिकाना हक) पर मिली थी। चूंकि उनके गांव में हथिनी के खाने-पीने की व्यवस्था ठीक नहीं थी, इसलिए वह उसे लेकर झारखंड आ गए।
11 अगस्त को हथिनी पलामू पहुंची थी।
नरेंद्र ने हथिनी की देखभाल की जिम्मेदारी मिर्जापुर के मुन्ना पांडेय और चुनार के मन्ना पाठक को दी थी। ये दोनों झारखंड के पलामू जिले के जोरकट इलाके में पहुंचे। 11 अगस्त को हथिनी और महावत वहीं थे, लेकिन 13 अगस्त को जब नरेंद्र वापस लौटे, तो हथिनी और दोनों महावत गायब थे।
इसके बाद उन्होंने झारखंड के कई इलाकों में तलाश की, लेकिन न तो हथिनी मिली और न ही महावतों का कुछ पता चला। आख़िरकार 12 सितंबर को नरेंद्र ने पलामू पुलिस को लिखित शिकायत दी।
थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हथिनी में लगे चिप की जानकारी वन विभाग को दी गई है और उसी के आधार पर हथिनी की लोकेशन ट्रैक की जा रही है। फिलहाल पुलिस हथिनी और लापता महावतों की तलाश में जुटी हुई है।
Also Read : प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोलीं- मणिपुर दो साल बाद याद आया?