Sahibganj : जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब राजधानी ट्रेन के ज़रिए दिल्ली तक सफर और भी आसान हो गया है। 14 सितंबर से सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 02057) का संचालन साहिबगंज होकर शुरू हो जाएगा।
इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। अगले दिन, यानी 14 सितंबर को यह ट्रेन दोपहर 12:35 बजे साहिबगंज स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 12:37 बजे भागलपुर की ओर रवाना हो जाएगी।
हर शनिवार को मिलेगी ट्रेन सुविधा
यह ट्रेन 19 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी। हर शनिवार को साहिबगंज स्टेशन पर शाम 4:53 बजे पहुंचेगी और 4:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी। ट्रेन कुल 17 घंटे 45 मिनट में दिल्ली पहुंचाएगी।
अन्य राजधानी ट्रेनों का भी स्टॉपेज
इसके अलावा, मिजोरम जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस हर सोमवार दोपहर 1:46 बजे साहिबगंज पहुंचेगी और 1:48 बजे रवाना होगी।
अगरतला से आनंद विहार के बीच चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी हर मंगलवार को शाम 4:53 बजे साहिबगंज में रुकती है और 4:55 बजे रवाना हो जाती है।
Also Read : गंदगी से जूझ रहे आस्था के सरोवर, श्रद्धालुओं की आस्था को लग रही है ठेस
Also Read : निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान युवक की मौ’त, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम