Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JSSC-CGL) 2024 के पेपर लीक मामले में न्यायिक हिरासत में बंद तीन आरोपियों को जमानत दे दी है। यह फैसला शुक्रवार को जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में सुनाया गया।
जिन आरोपियों को जमानत मिली है, उनमें भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) का जवान रॉबिन कुमार, कवि राज और राम निवास राय शामिल हैं। अदालत ने प्रत्येक को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने पक्ष रखा। गौरतलब है कि सीआईडी ने अपनी पूरक चार्जशीट में इन तीनों को आरोपी बनाया था। जांच एजेंसी के अनुसार, राम निवास राय ने एजेंट के रूप में काम किया, जबकि रॉबिन और कवि राज भी पेपर लीक के नेटवर्क में शामिल थे। पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद से यह मामला काफी चर्चित रहा है और अब भी इस पर जांच जारी है।
Also Read : सरायकेला में दो वाहन चोरी गिरोह धराए, 17 बाइक और पिकअप वैन समेत 14 आरोपी धाराये…
Also Read : CM हेमंत सोरेन से जेसोवा प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार मुलाकात, दिवाली मेले में सपरिवार आमंत्रण
Also Read : पटना में प्रेमी-प्रेमिका की ह’त्या, रेलवे ट्रैक पर मिले श’वों के टुकड़े, पुलिस ने बताया ऑनर कि’लिंग