Hazaribag : हजारीबाग पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। दारू थाना क्षेत्र के झुमरा श्मशान घाट के पास एक बंद पड़े घर में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित हो रही थी। गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने लाखों रुपये का सामान जब्त किया।
घर के अंदर से विभिन्न ब्रांडों के नकली लेबल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर, खाली बोतलें और तैयार बोतलबंद शराब बरामद हुई। अधिकारियों के अनुसार यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार कर अलग-अलग इलाकों में बेचने की योजना थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Also read:नौ साल से फरार आरोपी अब पुलिस के शिकंजे में
Also read:बोकारो में तोड़ दिये गये एलोरा कैंटीन समेत कई मकान… जानिये क्यों
Also read:भारत में बढ़ रहा ओरल कैंसर का खतरा : तंबाकू और शराब हैं मुख्य कारण… जानें लक्षण और बचाव
Also read:1 सितंबर से झारखंड में शराब बिक्री का नया दौर, बढ़ेंगी कीमतें
Also read:“CBI से हो शराब घोटाले की जांच”, बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत से पत्र लिखकर की मांग