Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल घर पर आराम करने की सलाह दी है। विधायक फिलहाल रांची स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हर्निया की पुरानी समस्या है, और उसी के चलते तेज दर्द हुआ था, जिससे अस्पताल जाना पड़ा। चिकित्सकों ने हर्निया की सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिसे वे जल्द ही करवाने की योजना बना रहे हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पार्टी नेताओं ने भी विधायक की देखभाल में कोई कसर न छोड़ने की बात कही है।
Also read: गुवा गोलीकांड के शहीदों से लेंगे प्रेरणा, जल-जंगल-जमीन की करेंगे रक्षा : विधायक
Also read: बोकारो में मा’रपीट का वीडियो वायरल, तीन बदमाश गिरफ्तार
Also read: जैना मोड़ चौक में खनन विभाग ने चलाया जांच अभियान, अवैध कोयला लोड ट्रक जब्त
Also read: झारखंड के बगोदर में बस-ट्रक हादसा, कर्नाटक के मूर्तिकार की सड़क पर दर्दनाक मौ’त…