Bokaro: बोकारो में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ उपायुक्त अजय नाथ झा के आदेश पर सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान बीते देर रात जैना मोड़ चौक के समीप खनन विभाग की टीम ने गाड़ियों की जांच की। इस दौरान जरीडीह थाना अन्तर्गत जैनामोड़ चौक के समीप अवैध रूप से कोयला खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 2 ट्रक को पकड़ा है। अधिकारियों द्वारा कागजात की मांग हुई, जिसके बाद ट्रक चालक की ओर से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए। मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिस टीम ने गाड़ी को जप्त कर लिया है। उक्त जानकारी जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह ने दी।
ट्रक एवं चालकों को पुलिस के हवाले सौंपा खनन विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों को विधिवत जप्त कर जरीडीह थाना को सुपुर्द किया गया तथा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही दोनों ट्रक चालकों को स्वस्थ हालत में गिरफ्तार कर थाना को सौंपा गया। इस अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो एवं पुलिस बल मौजूद थे।
Also read: चक्रधरपुर में मालगाड़ी से सैकड़ों बोरे चावल चोरी, रेलवे में हड़कंप…
Also read: गिरिडीह में कोयला चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस-प्रशासन बने ‘मौनी बाबा’