Giridih: गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बस गया से मधुबन लौट रही थी और इसमें कोई यात्री नहीं थे। इस हादसे में बस का चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जीटी रोड, गोपालडीह-परसाटांड़ के पास हुई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
वहीं गिरिडीह-टुंडी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने कर्नाटक के मूर्तिकार मशाकउद्दीन खवाल उर्फ मुस्ताक को टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल ले जाया गया और बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गई।
मशाकउद्दीन बिदर जिले के नागनखेला गांव के निवासी थे और पीतल-सिल्वर से प्रतिमाएं बनाकर बेचते थे। उनके पुत्र आरिफ खवाल ने बताया कि पिता सोमवार रात को प्रतिमा बेचकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
Also read: फर्जी बीएड प्रमाणपत्र मामले में शिक्षक की नौकरी पर संकट, शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस…
Also read: पत्थर लोडेड ट्रक ने 7 वर्षीय मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Also read: तेज रफ्तार ट्रक ने गर्भवती महिला को रौंदा, मौके पर ही मौ’त
Also read: आखिरकार एक ट्रक भरकर कागजात आधी रात को ही क्यों हटाए गए : बाबूलाल मरांडी