Hazaribhag: हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह बड़ी वारदात हुई। दो युवक ग्राहक बनकर एक महिला संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) पहुंचे और कुछ ही मिनटों में 2.52 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के समय केंद्र संचालिका खेलांति देवी रोज की तरह पूजा कर रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे दोनों युवक पैसों के लेन-देन का बहाना बनाकर CSP में घुसे। उन्होंने संचालिका से सामान्य बातचीत की और इसी बीच कैश काउंटर से रकम निकाल ली। जब तक खेलांति देवी कुछ समझ पातीं, दोनों बाइक पर सवार होकर मौके से निकल चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि पूरी घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला।
सूचना मिलने पर कटकमदाग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संचालिका से पूछताछ की। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी चल रही है।
इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग खुलेआम दिनदहाड़े हुई इस लूट से चिंतित हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लूटी गई रकम बरामद की जाएगी।