Bokaro : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह स्थित रेलवे साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना घटी है। मामला मंगलवार दोपहर की है। इस घटना में एक को गोली लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो की संख्या में पहुंचे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी के चालक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में चालक को गोली लगी है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास काम कर रहे कर्मियों ने तत्काल घायल चालक को उठाकर बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।