Pakur (Mithu Yadav) : नहर में मिली एक युवती की सड़ी-गली लाश के पीछे छुपे राज को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। शादी से इनकार करने पर एक जवान लड़की को मारकर नहर में फेंक दिया गया था। इस दुस्साहसिक वारदात को बीते 18 अगस्त को अंजाम दिया गया था। इल्जाम है कि लड़की के आशिक ने ही उसकी हत्या कर दी। मृतका की शिनाख्त 20 साल की ललिता मरांडी के तौर पर की गयी। इस हत्याकांड के संदेही गुनहगार विजय हेम्ब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 22 साल का विजय हेम्ब्रम मुदिन हेम्ब्रम का बेटा है। विजय और ललिता का घर एक ही गांव में है। इस बात का खुलासा पाकुड़ की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने किया।
SP निधि द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि बीते 2 सितंबर को महेशपुर थाना क्षेत्र बुधारपोखर गांव के पास एक नाले से एक अज्ञात लड़की की सड़ी-गली और क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। लाश की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। आसपास के लोगों को बुलाकर बॉडी की शिनाख्त करने की कोशिश की गयी, पर किसी ने उसे नहीं पहचाना। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ के सदर अस्पताल भेज दिया गया। लाश इस कदर सड़-गल गई थी कि पाकुड़ के सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इस चलते उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शव की शिनाख्त कपड़ों और अन्य सामानों के आधार पर बुधारपोखर गांव के नरेश मरांडी एवं उनकी पत्नी बसंती टुडू ने की। उन्होंने बताया कि यह उनकी 20 साल की जवान बेटी ललिता मरांडी 18 अगस्त से गायब थी, यह लाश उसी की है। मामले की तफ्तीश के लिए महेशपुर SDPO विजय कुमार की देखरेख में SIT गठित की गयी।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
SIT की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि ललिता का गांव के ही युवक विजय हेम्ब्रम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन ललिता शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज होकर विजय ने 18 अगस्त को जन्माष्टमी के बहाने युवती को नहर किनारे बुलाया। वहां उसने पहले ललिता के सिर पर वार किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया, जिसकी बरामदगी 2 सितंबर को हुई।
पांच सितंबर को धराया आरोपी
पुलिस ने 5 सितंबर को तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर विजय हेम्ब्रम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से रियलमी कंपनी का एक मोबाइल और मृतका का ओप्पो मोबाइल जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
शादी से किया मना, तो प्रेमी ने मारकर फेंक दिया प्रेमिका को, पाकुड़ SP निधि द्विवेदी बता गईं पूरी कहानी… देखें pic.twitter.com/Wsr51WvpXD
— Johar Live (@joharliveonweb) September 6, 2025
Also Read : 30 लाख लूटकांड में रेस हुई जमशेदपुर पुलिस, SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू