Jamshedpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त है।
दास ने दावा किया कि शराब, कोयला, बालू और पत्थर खनन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय सिंडीकेट्स को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उनका आरोप था कि इन अवैध धंधों को सत्ता स्वयं चला रही है और खुले तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि पार्टी राज्य में एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरने से पीछे न हटें। दास ने विश्वास जताया कि घाटशिला की जनता सब कुछ देख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का स्वागत किया। उनके अनुसार, इस फैसले से महंगाई में कमी आएगी, बाजार में मांग बढ़ेगी और इससे उत्पादन व रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Also read: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक