Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में व्यापारी से दिनदहाड़े हुई 30 लाख रुपये की लूट से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SIT गठित की और घटनास्थल साथ ही आसपास के करीब 15 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि अपराधी इनोवा कार और स्कूटी से आदित्यपुर की ओर भागे। इसके बाद पुलिस ने सरायकेला और चाईबासा के कई इलाकों में छापेमारी की। आपको बता दे की ये मामला गुरुवार का है।
सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने कारोबारी साकेत अगीवाल की दिनचर्या पर वारदात से तीन दिन पहले से नजर रखना शुरू कर दिया था। गुरुवार को जैसे ही अगीवाल अपने घर से निकले, अपराधियों ने उन्हें टारगेट कर लिया। इनोवा कार सवार अपराधियों ने गुरुद्वारा के पास गाड़ी खड़ी की, जबकि स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने कारोबारी को ओवरटेक किया। उन्होंने आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
जांच में यह भी पता चला है कि इस गिरोह का एक सदस्य हाल ही में जेल से बाहर आया है। पुलिस को शक है कि कारोबारी की दिनचर्या और पैसों की जानकारी किसी करीबी ने ही अपराधियों तक पहुंचाई। इस सुराग की तलाश में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और दावा किया गया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
बस्ती रोड नंबर-2 निवासी और हिंदुस्तान लीवर एजेंसी संचालक साकेत अगीवाल से गुरुवार सुबह बदमाशों ने 30 लाख रुपये लूट लिए थे। इस घटना ने व्यापारियों और आम नागरिकों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात का खुलासा प्राथमिकता पर किया जा रहा है।