Johar Live Desk : इस साल के अंत में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की महत्वपूर्ण बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में वक्ताओं की नई सूची जारी की, जिसमें यह बदलाव सामने आया है।
क्या है पूरा मामला :
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से न्यूयॉर्क में शुरू होगा। 23 से 29 सितंबर तक होने वाली उच्च-स्तरीय बैठक में दुनियाभर के नेता हिस्सा लेंगे। पहले की सूची में 26 सितंबर को पीएम मोदी को भाषण देना था, लेकिन नई सूची के अनुसार, अब 27 सितंबर को विदेश मंत्री जयशंकर भारत की ओर से अपनी बात रखेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने यह भी बताया कि इस सूची में आगे कुछ बदलाव हो सकते हैं।
कौन-कौन होंगे शामिल :
इस बैठक में कई बड़े विश्व नेता शामिल होंगे। परंपरा के मुताबिक, ब्राजील के नेता सबसे पहले बोलेंगे, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को अपना भाषण देंगे। यह उनके दूसरे कार्यकाल में पहला UNGA संबोधन होगा।
क्यों हुआ बदलाव :
पीएम मोदी के शामिल न होने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। आमतौर पर ऐसे वैश्विक मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर निर्भर करता है। अब सभी की नजरें विदेश मंत्री जयशंकर के भाषण पर होंगी, जिसमें वे भारत का पक्ष वैश्विक मंच पर रखेंगे।