Jamshedpur: जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता दिख रहा है। बीते दिन ज्वेलरी दुकान में हुए डकैती कांड की जांच शुरु हुई नहीं की गुरुवार को दोबारा अपराधियों ने एक कारोबारी से 30 लाख लूट ली। इतना ही नहीं, अपराधियों ने पैसा लूटने के बाद उक्त व्यक्ति को अपहरण करने का भी प्रयास किया था। पीड़ित व्यक्ति का नाम साकेत अनवाल है। वह गुरुद्वारा बस्ती का रहने वाला बताया जाता है। घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे बिष्टुपुर स्थित गुरुद्वारा के पास की है। चार की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सभी अपराधी इनोवा गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी, थाना प्रभारी समेत पुलिस बल जांच करने पहुंचे।
बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था साकेत
पत्रकारों से बातचीत में साकेत ने बताया कि घर से पैसा लेकर बैंक जमा करने जा रहा था। बिष्टुपुर गुरुद्वारा को क्रॉस कर रहा था कि पीछे से इनोवा गाड़ी में सवार अपराधी स्कूटी के सामने पहुंचे। फिर चेहरे पर मिर्च का पाउडर फेंका। खुद को जब तक संभालते अपराधियों ने पैसों से भरा बैग लूट लिया और गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। खुद को बचाने के लिए गुरुद्वारा के अंदर छिपने के लिए भागे तो अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी। हालांकि, गोलीबारी में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Also read: धनबाद में क्वार्टर एनओसी के लिए रिश्वत लेते पकड़े गए बीसीसीएल कर्मी…
Also read: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन से गांधी जयंती तक देशभर में बीजेपी का सेवा पखवाड़ा…
Also read: कार चालक का अपहरण कर लूटा, फिर गले पर चला दिया ब्लेड