Johar Live Desk: नीले ड्रम वाली हत्यारी मुस्कान ने जेल में कहा कि उसका बच्चा भगवान कृष्ण जैसा हो। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान ने यह ख्वाहिश अपनी साथी कैदियों से जाहिर की है। मुस्कान इस समय साढ़े पांच महीने की गर्भवती है और जेल में उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
मुस्कान के साथ उसका प्रेमी साहिल भी जेल में बंद है। दोनों ने पहले सौरभ की हत्या की थी और उसके शरीर को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में पैक कर दिया था। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए जेल में विशेष प्रावधान हैं। डॉक्टर नियमित चेकअप करते हैं और जरूरत पड़ने पर गायनोकोलॉजिस्ट भी बुलाए जाते हैं। हर 15 दिन में उनकी जांच होती है और आवश्यक होने पर जिला महिला अस्पताल में भेजा जाता है। उन्हें निर्धारित दवाइयां और पोषणयुक्त आहार जैसे फल और दूध भी प्रदान किए जाते हैं।
मुस्कान और साहिल पहले नशे के आदी थे, लेकिन जेल में उनकी यह लत पूरी तरह छूट गई है। अधीक्षक ने बताया कि जेल में नशामुक्ति केंद्र में उनका इलाज किया गया, ड्रग डी-एडिक्शन की दवाइयां दी गईं और बाहर से काउंसलर बुलाकर उनका उपचार कराया गया। अब उनकी स्थिति सामान्य है। साहिल बागवानी जैसे काम कर रहा है, जबकि मुस्कान से कोई काम नहीं कराया जा रहा क्योंकि नियम के अनुसार गर्भवती महिलाओं से कार्य नहीं करवाया जाता।
दोनों ने अब जमानत की ख्वाहिश जताई है। साहिल के लिए उसके परिवार ने वकील लगाया था, जबकि मुस्कान के पास कोई वकील नहीं था। पहले उनकी जमानत खारिज हो चुकी है। अब हाई कोर्ट में प्रोबोनो लीगल सर्विस के जरिए जमानत की अपील की गई है। मुस्कान चाहती है कि प्रेग्नेंसी और बच्चे की देखभाल के आधार पर उसे डिलीवरी तक और बच्चे के छोटे होने तक जमानत दी जाए। हाई कोर्ट जो आदेश देगा, उसका पालन किया जाएगा।