Jamshedpur: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में आरवीएस स्कूल के पास रविवार सुबह पुलिस बल पर हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने की घटना सामने आई। एएसआई अमर सिंह राठौर के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले में सीतारामडेरा निवासी सुमित बेक और डिमना लेक स्थित अलकतरा फैक्ट्री के पास रहने वाले गुहीराम सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा 8–10 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है।
सूचना मिली थी कि दो पक्षों में विवाद हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास कर रही थी, तभी अचानक भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने अवैध भीड़ जमा कर सरकारी कामकाज में बाधा डाली।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Also read: जमशेदपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी पुलिस की 70 हाई-स्पीड बाइक, अपराधियों पर लगेगी लगाम…
Also read: दिल्ली दंगा साजिश केस, उमर खालिद-शरजील इमाम समेत कई की जमानत याचिका खारिज..
Also read: साकची एमजीएम में इमरजेंसी व एम्बुलेंस सेवा बहाली की मांग, DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन…