Jamshedpur: शहरवासियों को ट्रैफिक जाम और अपराध की समस्या से राहत दिलाने के लिए पुलिस को 70 नई हाई-स्पीड बजाज पल्सर बाइक उपलब्ध कराई गई हैं। फिलहाल इन बाइकों को गोलमुरी पुलिस लाइन में रखा गया है, जहाँ इनमें GPS सिस्टम, रेडियम और विशेष हॉर्न लगाए जा रहे हैं। इनकी निगरानी सीधे कंट्रोल रूम से होगी और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार निर्देश दिए जाएंगे।
त्योहारों और भीड़भाड़ के समय जाम बड़ी समस्या बन जाता है। बड़े वाहनों के कारण पुलिस कई बार समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुँच पाती। अब हाई-स्पीड बाइक की मदद से पुलिस 5 से 10 मिनट में मौके पर पहुँच सकेगी। इससे लूट, छिनतई और नशे से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई संभव होगी, साथ ही संकरी गलियों और मोहल्लों तक पेट्रोलिंग भी आसान हो जाएगी।
पुलिस का कहना है कि कई थानों में अब भी पुराने वाहन गश्ती के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। इन्हें बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। योजना के तहत बड़े थाना क्षेत्रों को तीन-तीन और छोटे थाना क्षेत्रों को दो-दो नए वाहन दिए जाएंगे।
इस कदम का मकसद ट्रैफिक जाम से राहत दिलाना और अपराध पर तुरंत लगाम लगाना है।
Also read: दिल्ली दंगा साजिश केस, उमर खालिद-शरजील इमाम समेत कई की जमानत याचिका खारिज..