Johar Live Desk: अगस्त 2025 में देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह बढ़कर ₹1.86 लाख करोड़ पर पहुंच गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.5 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यह लगातार दूसरा महीना है जब GST संग्रह में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जुलाई 2025 में जीएसटी संग्रह ₹1.82 लाख करोड़ रहा था, जबकि अगस्त में इसमें लगभग ₹4,000 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि संग्रह में यह बढ़ोतरी देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार और करदाताओं के बीच बेहतर अनुपालन का नतीजा है। उद्योग जगत से होने वाली खपत, सेवा क्षेत्र में विस्तार और ई-कॉमर्स कारोबार की बढ़ती हिस्सेदारी ने भी जीएसटी राजस्व को बढ़ावा दिया है।
जीएसटी सरकार के लिए एक प्रमुख अप्रत्यक्ष कर स्रोत है, जो केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाता है। त्योहारी सीजन नजदीक आने के कारण सरकार को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में संग्रह का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Also read: जमशेदपुर में छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया कदम, नेत्रदान के प्रति किया जागरूक…