Jamtara (Rajiv Jha) : झारखंड सरकार ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वर्गीय सुशील मरांडी की पत्नी पार्वती मरांडी को 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की है। शनिवार को स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर DC रवि आनंद सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और DC रवि आनंद ने पार्वती मरांडी को सम्मानित किया। डॉ. इरफान ने बताया कि स्वर्गीय सुशील मरांडी न केवल आदिवासी समाज के लिए, बल्कि पूरे जिले में एक सम्मानित शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। उन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया था। स्कूल जाते समय एक सड़क दुर्घटना में उनकी असमय मृत्यु हो गई, जो अत्यंत दुखद थी।
मंत्री ने कहा, “हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद सुशील मरांडी को बचाया नहीं जा सका, जिसका हमें गहरा दुख है। चूंकि उनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हुई थी, हमने DC के माध्यम से CM हेमंत सोरेन को मुआवजा राशि के लिए प्रस्ताव भेजा, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया। हमें उम्मीद नहीं थी कि यह प्रक्रिया इतनी तेजी से पूरी होगी। आज मुआवजा राशि पार्वती मरांडी के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है।” DC रवि आनंद ने कहा, “इस मुआवजा राशि के भुगतान में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का विशेष योगदान रहा है। उनके सार्थक प्रयासों के कारण ही पार्वती मरांडी को यह राशि प्राप्त हुई।”
पार्वती मरांडी ने इस अवसर पर झारखंड सरकार, DC और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जो लोग चले गए, वे वापस नहीं आ सकते। उनके सामने पैसे की कोई कीमत नहीं, लेकिन फिर भी सरकार ने जो सहयोग किया, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं।” इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, इरशाद उल हक अर्शी, निशापति हांसदा, भागीरथ पंडित, तनवीर आलम, विनोद क्षत्रिय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Also Read : भोजपुरी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आरा में राहुल गांधी का किया विरोध, काले झंडे दिखाए