Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित सीसीएल सौंदा साइडिंग में बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी। घटना ठेकेदार पप्पू जैन के क्रशर के पास की है, जहां दो नकाबपोश बाइक सवारों ने चार राउंड फायरिंग की और मौके पर राहुल दुबे गैंग का नाम लिखी चिट्ठी फेंककर फरार हो गए।
गोलीबारी से मचा हड़कंप, लोग भागे इधर-उधर
जानकारी के मुताबिक, बाइक चला रहे बदमाश ने क्रेशर के पास गाड़ी रोकी, और पीछे बैठे शख्स ने पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं। फायरिंग के बाद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पूरे इलाके में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला।
सुरक्षा कारणों से साइडिंग बंद, कोयला आपूर्ति प्रभावित
फायरिंग के बाद सीसीएल सौंदा की बी साइडिंग को बंद कर दिया गया, जिससे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग और उत्पादन पर असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से कोयला क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले भी राहुल दुबे गैंग ने सयाल डी परियोजना में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट पर फायरिंग की थी।
ठेका कंपनियों में डर का माहौल
लगातार हो रही फायरिंग से ठेका कंपनियों में दहशत बढ़ती जा रही है। कंपनियों का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द और सख्त कदम नहीं उठाए, तो कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी, साथ ही संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
Also Read : बिहार के इस घाट पर बनेगा छठ व्रती की विशाल आकृति, वेस्ट टू वंडर स्कल्पचर होगा मुख्य आकर्षण