Barkagaon (Hazaribagh) : अदाणी फाउंडेशन द्वारा बड़कागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मरीजों के लिए पोषण किट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के तहत पहले कैंप में 80 मरीजों को पोषण किट दिए गए। यह कार्यक्रम पांचवें चरण का हिस्सा है, जिसमें अगले पांच महीने तक मरीजों को नियमित रूप से पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर मौजूद सीएचसी की मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंजु प्रभा ने मरीजों को अच्छी जीवनशैली अपनाने और नियमित दवा सेवन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पोषण का उपचार में अहम योगदान होता है और अदाणी फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। साथ ही, मरीजों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पंपलेट भी बांटे गए।
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अब तक 120 टीबी मरीजों में से 40 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 80 मरीजों का इलाज जारी है, जिनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बड़कागांव में विकास के अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय है फाउंडेशन
अदाणी फाउंडेशन सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, कृषि और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में भी लगातार काम कर रहा है। हाल ही में किसानों को बीज और उर्वरक दिए गए, विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई और महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ा प्रशिक्षण भी दिया गया। ये सभी प्रयास क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।