Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में शुक्रवार सुबह एक पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में शंकर राय के पुत्र भोला कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार चंद्रिका राय और शंकर राय के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीनी विवाद के कारण शुक्रवार सुबह कहासुनी शुरू हुई। यह विवाद जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे भोला कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पारु थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल भोला कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए पारु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कैंप कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा, “कोई भी कानून को हाथ में नहीं ले सकता। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच यह विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो आज हिंसक रूप ले लिया।
Also Read : पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक, तीन साल का कार्यकाल