Johar Live Desk : उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बीती रात मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। मोपाटा गांव में हुए इस हादसे में तारा सिंह और उनकी पत्नी के लापता होने की खबर है, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। मलबे में दबने से स्थानीय गोशाला में 15 से 20 पशुओं के मारे जाने की भी सूचना है।
भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे चटवा पीपल के पास पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आवागमन ठप है। कई अन्य सड़कों पर भी मलबा जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था में जुटा है, लेकिन बारिश थमने तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कम है।
राहत और बचाव कार्य शुरू
चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं।
CM ने जताई संवेदना
CM पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपने आधिकारिक X हैंडल पर उन्होंने लिखा, “चमोली के देवाल और रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से मलबा आने की वजह से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद समाचार मिला है। मैं अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने बाबा केदार से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना भी की।
जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इस संबंध में निरंतर…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2025
Also Read : झारखंड में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी… जानें आज का वेदर अपडेट