Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में गुरुवार को डोबो पुल के पास हुई छिनतई की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ट्रक चालक नवीन कुमार के गले से सोने की ताबीज और चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने तुरंत सोनारी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपियों की पहचान गोलमुरी निवासी विक्की सिंह और हरदीप सिंह के रूप में हुई। इसके बाद देर रात छापेमारी कर दोनों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ जारी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
नवीन कुमार, जो बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं, सामान लोड कराने ट्रक के साथ जमशेदपुर आए थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों आरोपी पहले से भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।
सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि तेज़ कार्रवाई के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।
पीड़ित चालक ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि त्वरित कदम उठाए जाने से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है।
Also read: एक ही रात दो कारोबारियों से छिनतई, जेवर और चावल व्यवसायी को बनाया निशाना