Johar Live Desk : अक्सर लोग नौकरी बदलते समय अपने पुराने PF (प्रोविडेंट फंड) खाते से पैसे निकाल लेते हैं। कुछ ऐसा तुरंत पैसे की ज़रूरत के कारण करते हैं, तो कुछ इसे बेहतर विकल्प मानते हैं। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि यह फैसला लंबे समय में नुकसानदायक हो सकता है।
PF खाते में हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता दोनों सैलरी का 12% योगदान करते हैं। इस पैसे पर हर साल ब्याज भी मिलता है, और कंपाउंडिंग की वजह से यह रकम धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। अगर बार-बार नौकरी बदलते हुए PF की राशि निकाल ली जाए, तो इस बढ़ती रकम का फायदा नहीं मिल पाता।
इसके अलावा, अगर कोई कर्मचारी 5 साल पूरे होने से पहले पीएफ निकालता है, तो उसे उस रकम पर टैक्स भी देना पड़ता है।
एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि नौकरी बदलने पर PF अकाउंट को नई कंपनी में ट्रांसफर कराना ही बेहतर होता है। यह प्रक्रिया अब बेहद आसान है और UAN पोर्टल के जरिए ऑनलाइन हो सकती है। ट्रांसफर कराने से ब्याज जुड़ता रहता है और भविष्य के लिए अच्छा फंड तैयार होता है।
अगर पैसे की जरूरत हो तो PF से आंशिक निकासी का विकल्प मौजूद है, लेकिन पूरा अकाउंट खाली करना समझदारी नहीं है। PF को लंबे समय तक बनाए रखना आपकी आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी है।
Also Read : SP के सख्त होते ही 25 वारंटी अभियुक्तों ने किया सरेंडर