Dhanbad : दामोदर नदी में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब करमा पूजा के अवसर पर छठ घाट पर स्नान करने गईं पांच बच्चियां तेज बहाव की चपेट में आ गईं। घटना बाई क्वार्टर स्थित घाट की है, जहां श्रद्धा और पूजा का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूजा की डाली लेकर जब बच्चियां स्नान के लिए नदी में उतरीं, तो वे अचानक गहरे पानी में चली गईं और तेज धार में बहने लगीं। शोर सुनकर घाट पर मौजूद लोग, मछुआरे और स्थानीय युवक तुरंत नदी में कूद पड़े और तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे।
हालांकि, दो बच्चियां पानी की तेज धार में बह गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और खोज अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान 12 वर्षीय रुक्मणी कुमारी का शव बिरसा पुल के पास से बरामद हुआ। वहीं, दूसरी बच्ची संध्या कुमारी अभी तक लापता है। उसकी तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बिलखते परिजनों और रोती महिलाओं की चीखों से घाट का माहौल गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों और विशेष अवसरों पर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि संध्या कुमारी को जल्द तलाश लिया जाएगा।
Also Read : ACB के हत्थे चढ़ा लेखापाल, PF का पैसा जारी करने के एवज में मांगे थे 20 हजार