Deoghar : झारखंड के देवघर जिले के झौसागढ़ी क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक की शिनाख्त कौशल कुमार के तौर पर की गई है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार कौशल बीती रात गणेश पूजा की तैयारी देखने और इस अवसर पर बनी तेहरी खाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने सुबह उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान परिजनों को फोन पर जानकारी मिली कि कौशल जख्मी अवस्था में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि कौशल की मौत हो चुकी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कौशल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनका कहना है कि कौशल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह आमतौर पर राउरकेला में अपनी नानी के घर रहता था और हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर देवघर अपने माता-पिता से मिलने आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
Also Read : सड़क किनारे झाड़ी में मिला व्यक्ति का श’व