Bokaro : बोकारो के करधोवा जंगल से एक शादीशुदा युवती की बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की गई है। बॉडी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की शिनाख्त लक्ष्मी कुमारी के तौर पर की गई है। लक्ष्मी के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं और पूरा शरीर काला पड़ा हुआ था। हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के छोटकी पुन्नू गांव से सामने आई है।
महुआ टांड़ थानेदार कृष्ण कुमार कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि लक्ष्मी की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी और वह वर्तमान में अपनी मां के साथ छोटकी पुन्नू गांव में रह रही थी। सोमवार सुबह वह खुखड़ी चुनने के लिए जंगल जाने की बात कहकर झोला लेकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने जंगल में बकरी चराने के दौरान लक्ष्मी का शव देखा और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लक्ष्मी की मां ने अपने ही संगे-संबंधियों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : BREAKING : 6 दिनों की रिमांड पर खूंखार सुनील मीणा, ATS उगलवायेगी कई राज