Ghatshila : DC कर्ण सत्यार्थी ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत स्थित फुलडूंगरी गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया और किसानों से सीधा संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान DC ने किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि जो किसान अभी इससे वंचित हैं, उन्हें जल्द से जल्द योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि कृषक पाठशाला किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीकों और एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम है। साथ ही अधिकारियों और एनजीओ प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि आसपास के 9 गांवों के किसानों को एफपीओ से जोड़ा जाए।
कुछ किसानों ने मौके पर धान बिक्री के बाद दूसरी किश्त का भुगतान न मिलने की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने गांव में चल रहे नोटबुक निर्माण कार्य से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी बातचीत की। उन्होंने उत्पाद की गुणवत्ता की सराहना करते हुए विपणन रणनीति, डिजाइन और सप्लाई चेन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्पादन बढ़ाया जाए और स्थानीय स्कूलों व स्टेशनरी दुकानों से संपर्क कर बाजार उपलब्ध कराया जाए।
DC ने कहा कि जिले में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता है। इसके लिए जरूरी है कि किसान तकनीक आधारित खेती की ओर बढ़ें और महिलाएं स्वरोजगार के नए अवसरों से जुड़ें।
इस मौके पर निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, बीडीओ यूनिका शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।