Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर में स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से सुजुकी की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाई। यह भारत में बनी इलेक्ट्रिक गाड़ी अब यूरोप, जापान समेत 100 से ज्यादा देशों में निर्यात की जाएगी।
इस कार्यक्रम में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। ई-विटारा का व्यावसायिक उत्पादन हंसलपुर प्लांट में आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।
मारुति सुजुकी ने इस मॉडल को पहली बार जनवरी 2025 में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ में पेश किया था। भारत में कंपनी के चार प्लांट हैं, जिनकी सालाना उत्पादन क्षमता 26 लाख यूनिट है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 3.32 लाख वाहन विदेशों में भेजे और घरेलू बाजार में 19 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं।
भारत में अब सुजुकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनता जा रहा है। इसके साथ ही टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू हो गया है, जो कि तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम है। अब 80% बैटरियों का निर्माण भारत में ही होगा, जिससे देश की स्वच्छ ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को मजबूती मिलेगी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे के क्षेत्र में करीब 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं, जिसमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण भी शामिल है। यह परियोजनाएं खासतौर पर गुजरात के महेसाणा, पाटन, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को फायदा पहुंचाएंगी।
पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं और उन्होंने सोमवार को भी कई बड़ी रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा।
Also Read : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : तीसरे दिन भी हंगामा, स्पीकर ने कार्यवाही की स्थगित