Jamshedpur: चाकुलिया में बीती रात वृद्धा की गला काटकर हत्या कर दी गयी. उसका खून से लथपथ शव घर के बरामदे से बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम भेजा दिया गया. वृद्धा का नाम सिनगो किस्कू है. प्राप्त जानकारी अनुसार वृद्धा घर पर अकेले रहती थी. तभी पड़ोस के एक युवक कृष्णा हेंब्रम ने नशे की हालात में उसपर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए वृद्धा पर हमला कर दिया.
पहले उसने वृद्धा का बाल पीछे से खींचा उसके बाद उसने हसुआ से गला रेतकर हत्या कर दी.
पुलिस को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी, जहां पुलिस ने आरोपी कृष्णा हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वृद्ध महिला के बहन के बेटे मोहन ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 8.30 बजे की है, जहां नशे में धुत पड़ोस के युवक ने उसकी मौसी को मौत के घाट उतार दिया. उसने बताया कि उसकी मौसी अकेले घर पर रहती थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Also read: दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, फिडे महिला वर्ल्ड कप जीतकर बनीं विश्व चैंपियन
Also read: पटमदा में फूड पॉइजनिंग से पांच छात्राएं बीमार, एमजीएम अस्पताल में भर्ती…