Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में एक युवक की एसिड से जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। उसकी बॉडी शुक्रवार शाम को उसके ही घर से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल में बरामद की गई है। बॉडी पर कई जगहों पर एसिड से जलने के निशान पाए गए हैं। यह मामला नावाडीह थाना क्षेत्र से सामने आई है। मृतक की शिनाख्त लगभग 17-18 साल के सूरज महतो के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार सूरज बुधवार शाम से लापता था। शुक्रवार को जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने बॉडी की शिनाख्त दो दिन से लापता सूरज महतो के तौर पर की गई। घटना की जानकारी मिलते ही बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, नावाडीह थानेदार अमित कुमार सोनी और पेंक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सूरज का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। हालांकि, हत्या के कारणों और हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस सूरज के परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही मामले की गहन जांच में जुटी है।

Also Read : रामगढ़ में NH-33 पर भीषण ट्रक हादसा, चालक गंभीर रूप से घायल